एक ही दिन एक अमीर और एक गरीब परिवार में बच्चे हुए। अमीर परिवार में पुत्र जनम की ख़ुशी थी। गरीब परिवार को बेटी के जीवित रहने पर भी ख़ुशी थी। परिवारों की ख़ुशियों का आधार स्वयं की स्थिति थी। दोनों परिवार अपने हिसाब से जीवन को भविष्य के लिए पिरोने लगे !