मेहनत करना हमें चींटी से सीखना चाहिए |
चाहे वह चींटी और टिड्डा की कहानी ही क्यों ना हो । कहानी तो हम सब लोग जानते हैं । वैसे भी एक अकेली चींटी बहुत कुछ हमें सिखाती है ।
मेहनत करना
अपने साथियों का ख्याल रखना
अपने साथियों के साथ काम करना
मिलजुल कर सारे कामों को अच्छे से करना
कई प्रयासों के बावजूद थकना नहीं ।
इन सारी चीजों को जानने के बाद और देखने के बाद बिल्कुल ; मैं तो यह कह सकता हूं कि हमें चीटियों को देखना चाहिए और उन पर थोड़ा सा ध्यान देना चाहिए कि हम कुछ सीख सकें ।