लड़की - क्या कर रहे हो?
लड़का - मूंगफली खा रहा हूं।
लड़की - अच्छा! अकेले-अकेले?
लड़का - अब 10 रुपए की मूंगफली में भंडारा करूं क्या!!
2. कस्टमर केयर
एक महिला ने कस्टमर केयर पर फोन करके ग़ुस्सा करते हुए कहा, ‘पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है, बताइए मैं क्या करूं..??
कस्टमर केयर सहयोगी ने कहा, ‘बहनजी, तब तक कुछ घर के काम ही कर लो।’
3. सुंदर कन्या
एक रिसर्च के अनुसार जिस शादी में सुन्दर-सुन्दर कन्याएं बहुत आती हैं, उस शादी में खाने की खपत कम होती है।
4. परीक्षा कक्ष
अध्यापक - किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां पर
बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
छात्र - परीक्षा कक्ष!
5. खटारा
ज़मींदार अपने रिश्तेदार के सामने डींग हांकता हुआ कहता है:
जब मैं सुबह-सुबह कार में अपनी ज़मीन देखने के लिए जाता हूं तो शाम तक भी पूरी ज़मीन नहीं देख पाता।
रिश्तेदार
आप बिल्कुल ठीक कहते हो, 3 साल पहले हमारे पास भी ऐसी एक खटारा कार थी, जो हमने बड़ी मुश्किल से बेची।